सतीश केडिया को सौंपा गया गिरिडीह कांग्रेस का कमान
देर रात जिलाध्यक्ष की लिस्ट जारी की गई और सतीश केडिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया. तो कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

मनोज कुमार पिंटू / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए झारखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी के ओबीसी फार्मूले वाला कार्ड खेला है. दरअसल, पार्टी ने शनिवार देर रात कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया को स्थाई जिलाध्यक्ष के रुप में मनोनीत कर दिया. इसके साथ ही सतीश केडिया समेत कई जिलाध्यक्ष की सूची भी देर रात जारी की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ब देर रात जिलाध्यक्ष की लिस्ट जारी की गई और सतीश केडिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया. तो कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पहुंचकर उन्हेंऔर शुभकामनाएं दी.
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भी सतीश केडिया को जिलाध्यक्ष बनाए जाने परदी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उनके जिलाध्यक्ष बनने से गिरिडीह में कांग्रेस को एक मजबूती मिलेगी. क्योंकि ओबीसी वर्ग के बीच सतीश केडिया काफी चर्चित है. बता दें. नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सतीश केडिया मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के काफी करीबी माने जाते है. संगठन चलाने का उनका पुराना अनुभव है. और इसलिए माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने सतीश केडिया पर भरोसा जताया.
जबकि जिलाध्यक्ष बनने को लेकर ओबीसी, अगड़ी जाति के कई दावेदार राष्ट्रीय स्तर के गिरिडीह आए नेताओं के पास तगडा लाबिंग किया था, यहां तक कि दूसरे दलों के समर्थकों को भी अपने नाम का चर्चाकर जिलाध्यक्ष बनने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ा. और ऐसे दावेदारों पर प्रदेश नेताओं का ख़ास नजर भी था. लेकिन इन्हें सफलता मिला नहीं, और अंततः सतीश केडिया के नाम पर मुहर लगी.









