लोहरदगा स्टेशन पर RPF ने दिखाई सतर्कता, बचाई युवक की जान
रेलवे के द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सेवा' के तहत अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं आरपीएफ की टीम. घटना तब हुई जब रांची एक्सप्रेस लोहरदगा स्टेशन से रवाना हो रही थी. उसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक युवक घायल अवस्था में बैठा दिखाई दिया.

लोहरदगा:रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बार फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक घायल यात्री की जान बचाई. ‘ऑपरेशन सेवा’ के तहत लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF टीम ने समय पर कार्रवाई कर युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
रांची एक्सप्रेस के लोहरदगा स्टेशन से रवाना होने के दौरान हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब रांची एक्सप्रेस लोहरदगा स्टेशन से रवाना हो रही थी. उसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक युवक घायल अवस्था में बैठा दिखाई दिया. गश्त पर तैनात RPF जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की.
युवक ने अपना नाम प्रईखा मुशर (18 वर्ष), निवासी खजुरिया गांव, जिला गढ़वा बताया. उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सामान्य कोच में यात्रा कर रहा था और फुटबोर्ड पर बैठा था. लोहरदगा स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले उसका बायां पैर प्लेटफॉर्म से टकरा गया, जिससे वह गिरकर घायल हो गया.
समय पर इलाज मिलने से बच गई जान
घटना की सूचना मिलते ही RPF के एएसआई एम.के. सिंह ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को उसके परिजनों के साथ लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि युवक को पैर में गंभीर चोट आई है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई.
"ऑपरेशन सेवा"
RPF अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सेवा’ के तहत की गई, जिसका उद्देश्य यात्रियों को आकस्मिक परिस्थितियों में तुरंत मदद पहुंचाना है. RPF की इस पहल से रेलवे यात्रियों में सुरक्षा और भरोसे की भावना बढ़ रही है.
स्थानीय यात्रियों ने RPF की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जवानों की मानवीय पहल ने आज एक परिवार को बड़ी परेशानी से बचा लिया.
रेलवे प्रशासन ने RPF टीम की कार्यवाही को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं सुरक्षा बल की मानवता और जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण हैं.









