रोहिणी आचार्य का फिर छलका दर्द, कहा- मैं गंदी हूं, मैने पिता को गंदी किडनी लगवा दी
रोहिणी आचार्य ने भावुक पोस्ट में कहा कि उनकी दी गई किडनी को ‘गंदी’ कहा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट और करोड़ों रुपये के बदले किडनी देने की बात कही गई.

रोहिणी आचार्य ने भावुक पोस्ट में कहा कि उनकी दी गई किडनी को ‘गंदी’ कहा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट और करोड़ों रुपये के बदले किडनी देने की बात कही गई.
PATNA : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के घर में हंगामा बढ़ता जा रहा है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर अपने एक्स हैंडल पर अपनी पीड़ा साझा की है. उन्होंने कहा कि आप सब मेरे रास्ते पर कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो.
परिवार से अलग होने के बाद रोहिणी आचार्य लगातार सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रख रही है. इस बीच रोहिणी ने फेसबुक पर एक पोस्ट की है, जिसमें पिता लालू प्रसाद को किडनी देने का जिक्र किया है..रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैने पिता को किडनी देने के समय अपने परिवार और अपने तीनों बच्चे को नहीं देखा और ना ही किडनी देने से पहले पति या अपने ससुरालवालों से अनुमति ली. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वह कर दिया जिसे आज गंदा बताया जा रहा है.
उन्होंने आज फिर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा, "कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाई गई, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी."

रोहिणी ने कहा कि "कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आई, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया. मुझे अनाथ बना दिया गया. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो."









