नीतीश कुमार पर RJD सांसद सुधाकर सिंह ने जमकर साधा निशाना, कहा- 10,000 रुपए देकर रोजगार नहीं होता पैदा
सांसद ने नीतीस कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10000 रुपए देकर रोजगार नहीं पैदा होता. नीतीश कुमार की कुर्सी सलामत रहे, यह घूस के रूप में राज्य की उन गरीब महिलाओं को देने का निर्णय लिया.

अजीत कुमार / Naxatra News Hindi
Buxer:बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद अब राज्य के सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच बक्सर से RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के सांसद और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने एनडीए और प्रशांत किशोर पर जमकर तंज कसा है.
गांव-गांव घूमते रहे लेकिन टिकट मांगने नहीं आया कोई-RJD
सुधाकर सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर पिछले डेढ़ सालों से गांव-गांव घूम रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी का कोई भी सदस्य टिकट मांगने के लिए अबतक सामने नहीं आया है. और अब ईर्ष्या में वे महागठबंधन की अलोचलना कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर खींचतान को लेकर उन्होंने कहा कि "हम अपने सीटों की संख्या के साथ ही सारी बातें बिहार की जनता के पास घोषणा पत्र के साथ, नेता के साथ, प्रत्याशी के साथ प्रस्तुत होंगे."
एनडीए गठबंधन पर हमला बोलते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि एनडीए वाले क्या अपने टिकट की संख्या घोषित कर दिए ? कहा जाता है जिनके घर शीशे के हों, दूसरे के घर पर पत्थर नहीं मारते. नीतीश कुमार को तो पता ही नहीं है कि कितना सीट मांगना है, वह तो भूल जाते हैं इसीलिए उनकी संख्या रोज घटती बढ़ती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब सरेंडर कर देना चाहिए और कह देना चाहिए कि तेजस्वी अब आपके नेतृत्व में हम आगे बढ़ेंगे और बिहार को हम बदलेंगे.
घूस के रूप में गरीब महिलाओं को देने का निर्णय है 10 हजार- RJD
बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि 10000 रुपए देकर रोजगार नहीं पैदा होता. नीतीश कुमार की कुर्सी सलामत रहे, यह घूस के रूप में उन गरीब महिलाओं को देने का निर्णय लिया. चुनाव लड़ने के लिए नीतीश कुमार को पैसे की जरूरत थी, तो आप झोली फैला देते बिहार के लोगों पास 1 रुपए हम लोग दे देते हैं आप चुनाव लड़ लेते, लेकिन आपने लोगों के सामने झोली नहीं फैलाया. आपने अडानी के दरबार में जाकर झोली फैलाया और अब सैकड़ों करोड़ों रुपए का चंदा लेकर बिहार के चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं.









