मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में RIMS शासी परिषद की बैठक खत्म, 16 एजेंडो पर हुई चर्चा
बैठक में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, वाणिज्य सचिव अमित कुमार, रिनपास निदेशक डॉ अमोल रंजन, कांके विधायक सुरेश बैठा और अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:RIMS निदेशक राजकुमार और झारखंड स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बीच हुए विवाद के बाद आज शनिवार (13 सितंबर 2025) को पहली बार RIMS शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कुल 16 एजेंडो पर चर्चा की गई. बता दें, बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की.
रिम्स शासी परिषद की इस बैठक में 16 एजेंडो पर चर्चा हुई. इसके साथ ही विभाग ने झारखंड हाईकोर्ट के सवालों का जवाब  भी दिया. वहीं अब जीबी की अगली बैठक के लिए 9 अक्टूबर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है. बता दें, बैठक में मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, वाणिज्य सचिव अमित कुमार, रिनपास निदेशक डॉ अमोल रंजन, कांके विधायक सुरेश बैठा और अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए.
जानकारी के अनुसार, RIMS शासी की बैठक में रिम्स निदेशक डॉ राकुमार को जारी शोकॉज नोटिस के जवाब पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावे स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैनपावर बढ़ाने और व्यवस्था सुधारने के लिए कई अहम प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं.









