Ranchi में आदिवासियों के अधिकार पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा
रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने सेंट जेवियर कॉलेज में आयोजित संविधान आदिवासी अधिकार बनाम जमीनी हकीकत विषय पर चर्चा की. मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मूलवासी-आदिवासी कहने से ये लोग बचते हैं. जब तक संविधान आपके पास है आपका जल जंगल जमीन सुरक्षित हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा सेंट जेवियर कॉलेज में आदिवासियों के अधिकार पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रांची पहुंचे. उनके रांची एयरपोर्ट (बिरसा मुंडा हवाई अड्डा) पहुंचने पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें, सेंट जेवियर कॉलेज में ''संविधान आदिवासी अधिकार बनाम जमीनी हकीकत'' विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की, संत जेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, कई शिक्षाविद, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें.
कार्यक्रम में आदिवासी अधिकारों पर चर्चा करते हुए पवन खेड़ा ने संबोधन में कहा कि जब भी शहर आदिवासियों की तरफ आता है आदिवासियों को नुकसान कर जाता हैं उन्होंने कहा कि आपकी और हमारी पहचान पर हमला हो रहा हैं. आपकी भाषा, आपका भोजन, आपका लिबास और आपकी पहचान को खत्म किया जा रहा है पवन खेड़ा ने कहा SIR पहचान को खत्म करने की साजिश है. आपके अधिकार की रक्षा के लिए राहुल गांधी 4000 किलोमीटर पैदल चले. सैकड़ों सालों से आपके खिलाफ साजिश रची जा रही है.
ये लोग आपको मूलवासी-आदिवासी कहने से बचते हैं. जब तक संविधान आपके पास है आपका जल जंगल जमीन सुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि आपको अपने हक और अधिकार की जानकारी होनी जरूरी है. वोटर लिस्ट से आदिवासी, दलित, मुसलमानों के नाम काटे जा रहे हैं. उनकी नजर आपकी जमीन पर है. केंद्र पर निशान साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि यहां दो सेठ की सरकार हैं आज ही के दिन देश में RTI लागू हुआ था. जिसे सरकार ने बंद कर दिया है पवन खेड़ा ने RTI की हत्या कर दी गई.









