Ranchi: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में युवक के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने एक आरोपी राहुल राय को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ के क्रम राहुल ने बताया कि उसको शक था कि प्रशांत ने उसके भाई की हत्या कर दी है. इसी वजह से राहुल ने प्रशांत की...

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना इलाके स्थित टोनको तालाब के पास युवक प्रशांत कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राहुल राय को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ के क्रम राहुल ने बताया कि उसको शक था कि प्रशांत ने उसके भाई की हत्या कर दी है. इसी वजह से राहुल ने प्रशांत की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को पेट्रोल छिड़कर जला दिया.
बता दें,शुक्रवार (19 सितंबर 2025) की सुबह स्थानीय लोगों ने टोनको तालाब के पास एक युवक का अधजला शव देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं मामले की सूचना पाकर एयरपोर्ट थाना और खरसीदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले में जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पहचान प्रशांत कुमार के रुप में की. और कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर-दबोचा.









