Ranchi के कई इलाकों में आज ठप रहेगी बिजली, जानें कितनी देर के लिए बंद रहेगी आपूर्ति
रांची के पॉलीटेक्निक उपकेंद्र (पावर सब स्टेशन ) में मीटरिंग यूनिट लगाने का कार्य किया जा रहा है इसे लेकर बिजली विभाग की ओर से रांची के कई इलाकों में पॉलीटेक्निक उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी फीडर पर अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.

power supply disrupted: राजधानी रांची में आज गुरुवार (16 अक्टूबर 2025) को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थाई रुप से ठप रहेगी. इसे लेकर बिजली विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि पॉलीटेक्निक उपकेंद्र (पावर सब स्टेशन ) में मीटरिंग यूनिट लगाने का काम जारी है इस कारण पॉलीटेक्निक उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी फीडर आज अलग-अलग समय पर प्रभावित रहेंगे.
बिजली विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मीटरिंग यूनिट इंस्टॉलेशन का असर रांची के कई इलाकों में अलग अलग समय पर करीब डेढ़-डेढ़ घंटे के लिए बाधित रहेगी. इस बीच अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि वे बिजली बाधित होने की स्थिति में अपने सभी आवश्यक उपकरणों और उपयोगों को सीमित करें और वैकल्पिक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें. कार्य के पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी.
रांची के इन इलाकों में ठप रहेगी बिजली आपूर्ति
मेन रोड फीडर में सुबह 8:00 से 9:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके अलावे बासरटोली फीडर में 9:30 से 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. जबकि सुजाता फीडर में 11:00 से 12:30 बजे तक, चर्च रोड फीडर में 12:30 से 2:00 बजे तक और पत्थलकुदवा फीडर में 2:00 से 3:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी.









