नगर निकाय चुनाव मामले में रांची HC में हुई सुनवाई, बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सरकार को लिया आड़े हाथ. कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि केंद्र से मिलने वाले फंड का सही उपयोग क्यों नहीं हो रहा और खामियों का खामियाजा जनता क्यों भुगत रही है.

NAXATRA NEWS
RANCHI :नगर निकाय चुनाव मामले में रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिन अधिकारियों की अनुपस्थिति रही, उन पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. राज्य सरकार की ओर से शील्ड कवर में रिपोर्ट पेश की गयी. कोर्ट ने अगली सुनवाई में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
सुनवाई के दौरान राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, नगर विकास सचिव सशरीर उपस्थित हुए. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तीन माह के समय की मांग की गयी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकृत कर दिया. कोर्ट ने कम से कम समय सीमा निर्धारित करने का आदेश दिया है.
वहीं मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी, प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता विनोद सिंह ने पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता के आग्रह पर सभी अधिकारियों को कैबिनेट की बैठक में जाने की छूट दी गई.
बीजेपी प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि कोर्ट के हस्तक्षेप से राज्य में जल्द ही नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगे.









