उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने, वोटों की गिनती जारी
उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में संसद के दोनों सदन (राज्यसभा और लोकसभा) के सदस्य अपने मत का प्रयोग करते हैं. इस चुनाव के लिए राज्यसभा के नामित सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. बता दें, इससे पहले आज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कुल 768 सांसदों ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया. लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं. जबकि वर्तमान में दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त हैं. इस प्रकार कुल 781 सांसदों को वोट करना था, लेकिन इमनें से 13 सांसद वोटिंग में शामिल नहीं हुए. इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, अकाली दल के 1 और 1  निर्दलीय सांसद ने वोट नहीं डाला. वहीं एनडीए  के कुल 427 सांसदो ने अपना वोट डाला
आज देश को 17वें उपराष्ट्रपति मिल जाएंगे. इसके लिए वोटिंग भी शुरू हो गई है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाल दिया है. बता दें, उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं. सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार है जबकि बी सुदर्शन रेड्डी इंडिया गठबंधन यानी विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार है.
आपको बता दें, उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में संसद के दोनों सदन (राज्यसभा और लोकसभा) के सदस्य अपने मत का प्रयोग करते हैं. इस चुनाव के लिए राज्यसभा के नामित सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव को विपक्ष ने वैचारिक लड़ाई बताया है, जबकि संख्या बल NDA के पक्ष में है. उपराष्ट्रपति के लिए सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. इसके बाद शाम करीब 7 बजे चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से पहले BJP ने ब्रेकफास्ट पर स्ट्रेटेजी बनाई. उत्तर प्रदेश के BJP सांसद, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस वाणिज्य भवन जबकि महाराष्ट्र के BJP सांसद भूपेन्द्र यादव के आवास पर इकट्ठे हुए. इस दौरान उपराष्ट्रपति पद पर वोटिंग से पहले बातचीत हुई. वहीं बिहार और झारखंड के सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर पर एकत्र हुए.
चुनाव को लेकर BJP राज्यसभा सांसद रामभाई मोकारिया ने NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, 'सीपी राधाकृष्णन की जीत 100 प्रतिशत निश्चित है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 10 बजे शुरू होगी, और हमारा दायित्व है कि सीपी राधाकृष्णन को बड़े अंतर से जिताएं.'
वहीं, BJP सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, कि पूरे देशभर में उत्साह का माहौल है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें बड़ी जीत मिलने वाली है. यह खुशी का माहौल है और मुझे उम्मीद है कि सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीतेंगे.









