तुलसी विवाह को लेकर दो गुटों में झड़प ने लिया पत्थरबाजी का रूप, कई लोग के जख्मी होने की है खबर
गिरिडीह में बुधवार सुबह तुलसी विवाह की शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों में विवाद भड़क गया. काली मंदिर के पास विरोध के बीच पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए. स्थिति नियंत्रण में लाने डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार मौके पर पहुंचे. क्षेत्र में तनाव बरकरार है.

Naxatra News
Giridih : दो गुटों के बीच बुधवार की सुबह जमकर पत्थरबाजी हुई. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम ताराटांड के ग्रामीण तुलसी विवाह को लेकर बारात भ्रमण पर निकले थे. इसी कड़ी में बुधवार सुबह शोभा यात्रा निकाली गई थी. इलाके के काली मंदिर के समीप आगे के विधि विद्यान के लिए लोग इकट्ठा हो रहे थे, जिसका दूसरे समुदाय द्वारा विरोध किया जाने लगा और मामले ने विस्तार रूप ले लिया.
मामले की जानकारी मिलते ही डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉक्टर विमल कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसी प्रकार दोनों गुटों को शांत कराया. फिलहाल इलाके में ताजा जानकारी के अनुसार तनाव की स्थिति व्याप्त है.
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा पूरे वाकिए का वीडियो बनाया जा रहा था, जिस बात ने तूल पकड़ लिया और दोनों गुटों के मध्य पत्थरबाजी होनी शुरु हो गई. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









