मधुबन में RSS के स्थापना दिवस पर संचलन कार्यक्रम का आयोजन
जैन समाज के तीर्थंस्थल सम्मेद शिखर गिरिडीह के मधुबन में आरएसएस का पथ संचलन कार्यक्रम के बाद संघ समागम कार्यक्रम आयोजित किया

Naxatra News
Ranchi Desk:समाज और राष्ट्र की सेवा से जुड़ा संगठन आरएसएस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपना स्थापना का सौ साल मना रहा है.. वहीं रविवार को आरएसएस ने जैन समाज के तीर्थंस्थल सम्मेद शिखर गिरिडीह के मधुबन में आरएसएस का पथ संचलन कार्यक्रम के बाद संघ समागम कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें बड़ी संख्या मे संघ के सदस्यों के साथ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
यह पहला मौका था, ज़ब आरएसएस ने धर्म नगरी मधुबन मे कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान प्रान्त सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह के नेतृत्व मे संघ के बैंड पार्टी कि धुन मे पथ संचलन निकाला गया. मधुबन बाजार होते पथ संचलन मधुबन के हटिया मैदान पहुंचा. जहां समागम का आयोजन हुआ. मौक़े पर संघ के सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह ने कहा कि आरएसएस के लिए पहले राष्ट्र कि सेवा महत्वपुर्ण है. और इसलिए देश मे ज़ब भी कोई आपदा आता है तो आरएसएस उसे निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहता है









