प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान: जनसुराज पार्टी को सौंप देंगे अपनी चल-अचल संपत्ति
जनसुराज नेता प्रशांत किशोर ने अपना दिल्ली स्थित मकान छोड़कर सारी चल-अचल संपत्ति पार्टी को दान कर देने की बात कही है. उनका फैसला यह भी है कि आने वाले 5 वर्षों में होने वाली उनकी कमाई का भी 90 फीसदी हिस्सा पार्टी के ही फंड में दे दिया जाएगा.

BIHAR (PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव में 238 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बावजूद एक भी सीट न जीत पाने के बाद जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने घोषणा की है कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वे अपनी लगभग पूरी संपत्ति दान कर देंगे. केवल दिल्ली स्थित एक घर वे परिवार के लिए रखेंगे, बाकी चल-अचल संपत्ति जन सुराज पार्टी को सौंप दी जाएगी. इसके साथ ही, आने वाले पांच वर्षों में परामर्श कार्य से होने वाली उनकी कमाई का 90 फीसदी हिस्सा भी पार्टी को देने का संकल्प लिया है.
चंपारण के गांधी आश्रम में पार्टी की चुनावी हार पर 24 घंटे का प्रायश्चित उपवास पूरा करने के बाद प्रशांत किशोर ने बताया कि 15 जनवरी से वे बिहार में जन सुराज का नया अभियान शुरू करेंगे. इस अभियान में कार्यकर्ता राज्य के हर वार्ड में जाकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे और जनता के अधिकार सुनिश्चित करवाएंगे.
महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता और भविष्य में मिलने वाले 2 लाख रुपये पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पहली किस्त के लिए कोई बाध्यता नहीं थी, लेकिन 2 लाख वाली योजना के लिए अधिकारियों ने कई शर्तें जोड़ दी हैं. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी नियमों के आधार पर जन सुराज के कार्यकर्ता बिहार की करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं से फॉर्म भरवाकर निर्धारित विभागों में जमा कराएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के 1 लाख 18 हजार वार्डों में जाकर यह काम किया जाएगा ताकि महिलाएँ अपना अधिकार प्राप्त कर सकें - और यदि नहीं मिलता, तो उन्हें समझ आए कि वोट की कीमत मतदाताओं को खुद तय करनी चाहिए.
प्रशांत किशोर ने पार्टी के संचालन के लिए संसाधनों और आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए जनता से भी अपील की कि वे साल में कम से कम 1000 रुपये का सहयोग दें. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वे केवल उन्हीं लोगों से मिलेंगे, जो जन सुराज को न्यूनतम 1000 रुपये का दान करेंगे.
उन्होंने कहा कि "अब असली संघर्ष की शुरुआत है," और पार्टी को संगठित रूप से आगे बढ़ाने के लिए सभी समर्थकों को साथ आने का आह्वान किया.









