Loading...
धनबाद में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 टन कोयला जब्त
धनबाद में पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 23 Jan 2026, 04:18 am (IST)
1 MIN READ

Jharkhand (Dhanbad): जिले में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा कोयला जब्त किया है. 
बता दें, बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा थाना के चुटियारो गांव के पास जंगल में कोयला कारोबारी उमेश चौधरी के ठिकाने पर छापेमारी की. और यहां से 30 टन अवैध कोयला जब्त किया. 
वहीं, पुलिस के छापेमारी की भनक लगत ही मौके से अवैध कारोबारी मौके से भाग निकले. जब्त कोयला को पुलिस अपने साथ थाना लेकर गई. सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी उमेश चौधरी द्वारा काफी लंबे समय से चुटियारो गांव के पास जंगल में रात के अंधेरे में साइकिल और मोटरसाइकिल से कोयला खरीद और ट्रकों में भरकर बेचने का काम किया जाता था.
रिपोर्ट- बंटी विश्वकर्मा
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









