नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार
रांची पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

NAXATRA NEWS: रांची पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
RANCHI : रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रानी सत्ती मंदिर स्कूल के पास पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे दो युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान अभिषेक कुमार सिंह (19 वर्ष) और नीतीश कुमार सिंह (18 वर्ष) के रूप में हुई है.
गिरफ्तार दोनों युव के पास से 18 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन करीब 2.26 ग्राम), दो स्मार्टफोन और 2,310 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार सिंह पहले भी छिनतई के एक मामले में जेल जा चुका है और रिहा होने के बाद नशे के कारोबार में सक्रिय हो गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.









