Ranchi के धुर्वा डैम में गिरी पुलिस की कार ! 3 पुलिसकर्मियों की डूबने से मौत
राजधानी रांची के धुर्वा डैम में 3 पुलिसकर्मियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. इनके साथ एक अन्य व्यक्ति के डैम में डूबने की भी खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों के शव को डैम से बाहर निकाला है इस दौरान पुलिस ने दो हथियार और एक कार बरामद की है.

Ranchi: राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है मामला नगड़ी थाना इलाके का है जहां धुर्वा डैम मे डूबने से तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है. सभी मृतकों की पहचान हो गई है जिसमें जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (PDJ) के 2 बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह, रॉबिन कुजूर और एक सरकारी चालक की मौत हुई है जिसकी पहचान अबतक नहीं हो सकी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात को अचानक अनियंत्रित होकर कार डैम में जा गिरी. जिससे कार में सवार सभी पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, कार और तीन लोगों के साथ एक अन्य व्यक्ति के भी डूबने की खबर है.
मामले की जानकारी के बाद मौक पर पहुंची नगड़ी थाना पुलिस ने डैम से उपेंद्र कुमार सिंह, रॉबिन कुजूर और ड्राइवर के शव को बाहर निकलवाया लिया है. इस दौरान पुलिस ने दो हथियार और एक कार भी डैम से बरामद किया है. साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से डैम में डूबे चौथे व्यक्ति के शव की खोजबीन में जुटी हैं.
हालांकि अबतक घटना को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. कि तीनों पुलिस कर्मी डैम के पास किस वजह से आए थे. और ये घटना कैसे घटी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. और डैम से निकाले गए शवं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.









