बेतिया में बोले PM मोदी एनडीए को जीताएं, "शपथ ग्रहण में एक बार फिर आऊंगा मैं"
बेतिया में पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने जनसभा में भीड़ से नारा लगवाया कि नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार.

NAXATRA NEWS : बेतिया में पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने जनसभा में भीड़ से नारा लगवाया कि नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार.
Bihar Assembly Election 2025 : बेतिया के कुडिया कोठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चनपटिया विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में पीएम का भाषण सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. पीएम ने सभा को संबोधित करने के दौरान भीड़ से विपक्ष के खिलाफ नारा भी लगावाया. पीएम ने भीड़ से नारा लगवाया कि "नहीं चाहिए कट्टा सरकार, एक बार फिर एनडीए सरकार".
पीएम ने कहा कि अपलोगों से जब भी मैने मांगा अपलोगों ने भरपूर सहयोग दिया है. इस बार अपलोगों से उम्मीद और भी बढ़ गई है, क्योंकि जो देता है उसी से तो कोई उम्मीद करता है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार की पहचान फूड प्रोसेसिंग,टेक्सटाइल्स उद्योग और टेक्नोलॉजी से होगी. चंपारण और बिहार ने राजद और कांग्रेस का जंगल राज देखा है. डकैतों और लाठियों का तांडव देखा है. ये आप लोगों को इस लिए याद दिला रहा हूं क्योंकि जब लॉ एंड आर्डर ध्वस्त होती है तो गरीबों और युवाओं,और महिलाओं के सपने टूट जाते हैं.
राजद और कांग्रेस वाले रंगदारी की और जहर के बीज वो रहे हैं. इस चुनाव के दौरान राजद की रैली में आए छोटे बच्चे एक वीडियो की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा हम इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं. कांग्रेस के सरकार में महंगाई इतनी होती थी कि गाने बनते थे महंगाई डायन खाए जात है. वहीं अब जीएसटी बचत उत्सव देश के लोग मना रहे हैं. बाइक,मोबाइल,कार की बिक्री कई गुना बढ़ गया है. मोदी ने मोबाइल और उसके डाटा को बहुत सस्ता कर दिया है. कांग्रेस की सरकार आपको वीडियो कॉल नहीं करने देती थी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अनाज मुफ्त किया ,दवाएं सस्ती की, क्योंकि हमने गरीबी को जिया है. हमने टीवी पर गरीबी नहीं देखी है. विकास तब ही होता है, जब भ्रष्टाचार नहीं होता है. राजद बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. ये जो दोनों नामदार घूम रहे हैं ये दोनों हजारों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में बेल पर रहे हैं. वहीं पीएम ने लोगों के हाथ में मोबाइल निकलवाया और टॉर्च जलवाते हुए कहा ये रोशनी बिहार को आगे लेकर जा रही है. आप लोग 11 नवंबर को वोट करें, मैं एक बार फिर से शपथग्रहण में आऊंगा.









