भभुआ में गरजे PM मोदी: RJD और कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, "टूट चुका है महागठबंधन"
कैमूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है.

NAXATRA NEWS - कैमूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है.
BIHAR VIDHANSABHA ELECTION 2025- भभुआ शहर के एसवीपी कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद “इंडी गठबंधन” (राजद-कांग्रेस गठजोड़) का भ्रम पूरी तरह से टूट चुका है. चुनाव शुरू होते ही यह लोग फूलों के गुब्बारे की तरह फूले हुए थे, लेकिन पहले चरण का मतदान होते ही इनके भ्रम का गुब्बारा फूट गया और जनता ने इनकी औकात दिखा दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद के लोगों को सत्ता में आने का इंतजार है, ताकि वे फिर से बिहार को जंगलराज में बदल दें. उन्होंने जनता से अपील की कि इन लोगों के झांसे में ना आएं. मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेताओं के लिए जनता नहीं, सिर्फ परिवार का भला मायने रखता है. ये लोग जनता की नहीं, अपने घर-परिवार की चिंता करते हैं.
वहीं प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक ये दोनों अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, उन्हें डर है कि अगर वे दर्शन करेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा. “ये लोग प्रभु श्रीराम को भी नहीं मानते और बिहार की आस्था का पर्व छठ पूजा को भी नहीं मानते, ऐसे लोग बिहार के लोगों की आस्था को समझ ही नहीं सकते हैं.
पीएम ने कैमूर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान की चर्चा करते हुए कहा कि “कैमूर के भभुआ के मोकरी गांव का चावल भगवान श्रीराम के भोग में लगता है. यह कैमूर और बिहार के लिए गर्व की बात है कि यहां की मिट्टी और अन्न से प्रभु श्रीराम की आराधना होती है. आज पूरा देश जानता है कि कैमूर का यह चावल अब आस्था का प्रतीक बन चुका है.
राजद और कांग्रेस पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब सरकार ने वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की, तो इन दोनों दलों ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि “ये लोग चाहते हैं कि आपके हिस्से का राशन, रोजगार और अनाज घुसपैठियों को दिया जाए,लेकिन मैं साफ कहता हूं कि आपका हक किसी भी हालत में हम घुसपैठियों को नहीं देने देंगे.”
वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कैमूर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करकट गढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 से पहले यहां माओवादियों का आतंक हुआ करता था, लेकिन आज वहां शांति और विकास की बयार बह रही है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि “आज करकटगढ़ में रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, कभी जो इलाका डर का पर्याय था, आज वह शांति और पर्यटन का केंद्र बन गया है. कैमूर अब अपराध मुक्त जिले की पहचान रखता है.”









