PM मोदी ने की दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे साजिशकर्ता
भूटान से लौटते ही पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की. पीएम ने LNJP अस्पताल में घायलों से उनका हाल जानने के बाद कहा कि साजिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

NAXATRA NEWS : भूटान से लौटते ही पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की. पीएम ने LNJP अस्पताल में घायलों से उनका हाल जानने के बाद कहा कि साजिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
DELHI : पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय भूटान यात्रा समाप्त करने के बाद नई दिल्ली पहुंचे. भारत लौटते ही पीएम मोदी ने 10 नवंबर की शाम दिल्ली में हुए भीषण कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने LNJP अस्पताल पहुंचे औऱ घायलों का हाल जाना.
बता दें कि पीएम मोदी दिल्ली लैंड होने के बाद पीएम आवास जाने के बजाय सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और भीषण धमाके में घायलों का हाल जाना. इसके साथ ही लोगों को पूरी मदद का भरोसा भी दिलाया. वहीं डॉक्टरों की टीम से घायलों की पूरी जानकारी ली. अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि साजिश करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.









