लोगों ने धूमधाम से मनाया दीपोत्सव, माता लक्ष्मी और गणेश देवता से की सुख-समृद्धि की कामना
गिरिडीह में जिले वासियों ने धूमधाम के दीपों के पावन पर्व दीपावली मनाई. माता लक्ष्मी और गणेश देवता की पूजा-अर्चना की और इस दौरान अपने परिवार के सदस्यों की सुख-समृद्धि के लिए कामनाएं की.

Giridih: जिले में माता लक्ष्मी और गणेश देवता की पूजा और भगवान राम के आगमन का पावन पर्व दीपावली सुख-समृद्धि और वैभव देकर बीता. पूरे जिले में लोगों ने बड़े ही धूमधाम से दीपोत्सव मनाया. देर रात तक गिरिडीह में भक्तों ने विधि  विधान के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. शुभ मुहूर्त और अलग-अलग लग्न के साथ भक्तों ने अपने प्रतिष्ठानों और घर के साथ फैक्ट्री में पूजा की.
जबकि शाम में पूजा के विधि विधान रहने के बाद भक्तों ने आस्था के साथ घर में सुख समृद्धि और परिवार निरोगी काया से परिपूर्ण रहे इसके लिए पूजा-अर्चना की. इस दौरान लोगों ने घरों की सजावट काफी आकर्षक तरीके से किया. युवतियां घरों में रंगोली बनाने में व्यस्त रही. तो बच्चे आतिशबाजी  छोड़ने में व्यस्त रहे. 
शाम ढलते ही गिरिडीह का हर हिस्सा रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा, हर कोई दीपावली के पारंपरिक वस्त्र पहन कर आतिशबाजी करते दिखे. और एक-दूसरे को दीपावली की  देते हुए नजर आए. दीपोत्सव का पावन पर्व दीपावली की रौनक में पूरा गिरिडीह डूबा रहा. देर रात तक आसमान भी आतिशबाजी के रंग-बिरंगे लाइट से नहाता रहा. 
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









