सिमडेगा में जंगली हाथियों के तांडव से लोग परेशान, सूचना के बावजूद विभाग की कोई कार्रवाई नहीं
सिमडेगा में भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग जंगली हाथियों के तांडव से परेशान है. खबर जिले के जामपानी पावर हाउस के पास का है जहां अचानक एक जंगली हाथी जंगल की तरफ से सड़क पर आ गया. लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग की दी लेकिन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Simdega: राज्य के कई जिलों में इन दिनों जंगली हाथियों के तांडव जारी है. खबर सिमडेगा जिले की है जहां जंगली हाथियों के गांव की तरफ आने से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं. ताजा मामला जिले के जामपानी पावर हाउस के पास का है जहां एक हाथी जंगलों के बीच से होते हुए सड़क पर आ गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन विभाग की तरफ से कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे.
हाथी के आने की खबर लोगों ने वन विभाग टीम को भी दी लेकिन विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. सड़क पर चल रहे राहगीर और स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के भय के माहौल रहा. हालांकि मामले की खबर मिलने पर वन समिति के अध्यक्ष सुनील केरकेट्टा, फा. संदीप कुमार खेस, राजेश टोप्पो, संदीप किड़ो, तेलेस्फोर केरकेट्टा, विश्राम कच्छुया ने अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने मिलकर विद्यार्थियों, राहगीरों और सड़क पर चलने वाले वाहनों को पार कराने में अपनी मदद दी.
रिपोर्ट- तिवारी









