बलबड्डा में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, भीड़ -भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात होगा अतिरिक्त पुलिस बल
बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और परंपरा का पर्व है इसे भाईचारे के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होंने लोगों से अपील की, कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:दुर्गा पूजा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. यहां पुलिस-प्रशासन ने पूजा महोत्सव को शांति और सौहार्द के माहौल में मनाने के लिए कमर कस ली है इस कड़ी बलबड्डा थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित मार्की की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें स्थानीय और पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
बैठक में बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और परंपरा का पर्व है इसे भाईचारे के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होंने लोगों से अपील की, कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पूजा पंडालों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी. वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती और रात्रि गश्ती को और सख़्त किया जाएगा. गोड्डा के बलबड्डा में दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए सुरक्षा और तैयारियों का खाका खींच लिया गया है अब प्रशासन और जनता मिलकर इस महापर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए तैयार है.









