Loading...
बलबड्डा थाना के नए प्रभारी के रुप में पंकज कुमार सिंह ने संभाला पदभार, कहा- अब दलाल नहीं...सीधे जनता की सुनी जाएगी बात
बलबड्डा थाना में नए प्रभारी के रुप में पदभार ग्रहण करते ही पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अब थाने और जनता के बीच कोई बिचौलिया या दलाल नहीं रहेगा. पीड़ित सीधे थाने आएं या फोन पर संपर्क करें. पुलिस हर मदद के लिए तैयार है.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 21 Oct 2025, 07:19 am (IST)
1 MIN READ

Godda: जिले के बलबड्डा थाने में आज एक नया अध्याय शुरू हुआ. बता दें, बतौर नए थाना प्रभारी के रुप में आज पंकज कुमार सिंह ने अपना पदभार संभाला. जबकि पूर्व प्रभारी अमित कुमार मारकी को भावभीनी विदाई दी गई.
पदभार ग्रहण करते ही पंकज कुमार सिंह ने साफ लहजे में कहा कि जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना ही पुलिस का असली धर्म है. उन्होंने चेताया कि अब थाने और जनता के बीच कोई बिचौलिया या दलाल नहीं रहेगा. पीड़ित सीधे थाने आएं या फोन पर संपर्क करें. पुलिस हर मदद के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि थाना क्षेत्र में शांति और भरोसे का माहौल कायम रहें.उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए 24 घंटे तत्पर हैं. पुलिस और जनता के बीच तालमेल जितना मजबूत होगा, अपराध उतना ही कमजोर होगा.
रिपोर्ट - प्रिंस यादव
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









