पांड्या ने जड़ा पहला लिस्ट ए शतक, 133 रनों की ताबड़तोड़ पारी, कर दी छक्के-चौकों की बारिश
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सत्र में बड़ौदा की ओर से विदर्भ के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बरसाए. इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 6 बाउंडरीज भी जड़ दी, जिसमें 5 छक्के शामिल हैं.

Vijay Hazare Trophy 2026: हार्दिक पांड्या ने शनिवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बड़ौदा और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान अपना पहला लिस्ट ए शतक लगाया. पांड्या ने छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से सिर्फ 68 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया.
भारत के प्रमुख ऑलराउंडर तब बैटिंग करने आए जब बड़ौदा 20वें ओवर में 71 रन पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में था. नंबर सात पर बैटिंग करने आए पांड्या ने समय लिया और 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, उन्होंने जल्द ही अपनी स्पीड बढ़ाई और तिहरे अंक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 24 गेंदें लीं.
39वें ओवर में, पांड्या ने लेफ्ट-आर्म स्पिनर पार्थ रेखड़े के एक ओवर में 34 रन बनाए- जो विजय हजारे ट्रॉफी में तीसरा सबसे महंगा ओवर था. इसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था.
आखिरकार वह 92 गेंदों में 133 रन बनाकर आउट हो गए, अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 छक्के और आठ चौके लगाए.
यह इस सीज़न में 50 ओवर के टूर्नामेंट में बड़ौदा के लिए पांड्या का पहला मैच है. 32 साल के इस खिलाड़ी ने आखिरी बार यह फॉर्मेट मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था.
कुल मिलाकर, पांड्या ने 119 लिस्ट A मैच खेले हैं, जिसमें भारत के लिए 94 वनडे, इंडिया A के लिए आठ और बड़ौदा के लिए 17 मैच शामिल हैं. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2020 में कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन नॉट आउट था. कुल मिलाकर, पांड्या ने लिस्ट A क्रिकेट में 2300 से ज्यादा रन बनाए हैं.









