‘ऑपरेशन घेराबंदी’: मरघट्टी के सुनसान खेत से हथियारबंद गिरोह धराया, देसी कट्टा सहित कई हथियार बरामद
मुफ़स्सिल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों के गिरोह को देसी कट्टा और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को प्राप्त सूचना के अनुसार ये गिरोह बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

NAXATRA NEWS
गोड्डा, झारखंड : मुफ़स्सिल थाना पुलिस ने सोमवार कि देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटपाट और डकैती की योजना बना रहे अपराधियों के गिरोह को दबोच लिया. पुलिस ने मौके से पांच अपराधियों को दो देसी कट्टा और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. हेड क्वार्टर डीएसपी जेपीएन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक धर दबोचा, डीएसपी के अनुसार, सभी गिरफ्तार आरोपी लूटपाट की योजना बनाने के दौरान ही पुलिस के रडार पर आ गए थे, और उसी समय उन्हें हथियारों सहित दबोच लिया गया.
हथियारबंद अपराधी कुरमीचक स्थित मरघट्टी के पास सुनसान जगह पर डकैती और लूट की प्लानिंग कर रहे थे सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एक स्पेशल छापेमारी टीम का गठन किया गया पुलिस टीम सीधे उसी जर्जर भवन पहुच गए जहां मोबाइल की टॉर्च और धीमी आवाजों की आहट मिल रही थी. टीम जैसे ही नजदीक पहुंची, अंदर बैठे लड़कों को भनक लगी और वे भागने लगे. लेकिन पुलिस भी तैयार थी चारों तरफ घेराबंदी, पीछा और फिर एक-एक कर 5 अपराधी दबोच लिए गए, जबकि कुछ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम् कुमार, उत्तम कुमार साह, सुमन कुमार पंडित, प्रदीप कुमार साह और गुलशन पंडित के रूप में हुई है.
पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार भी किया कि वे सब मिलकर डकैती की योजना बना रहे थे. गोड्डा मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कर सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
(रिपोर्ट - प्रिंस यादव, गोड्डा)









