On this day: भीषण नरसंहार के बाद हुई Rape of Nanking की शुरुआत
13 दिसंबर को भारत व दुनिया में हुए कई अमानवीय घटनाओं के लिए याद किया जाता है. इन्हीं में से एक जापान की सेना द्वारा चीन के खिलाफ किए गए नरसंहार और हजारों महिलाओं के साथ हुए बलात्कार के रूप में किए गए कुकृत्य की भी याद दिलाता है.

On This Day: 13 दिसंबर 1937 - चीन की धरती पर जापान द्वारा किया गया नरसंहार. Sino-Japanese War (1937) के दौरान Nanking, जो उस समय चीन की राजधानी थी, उसे जापान ने अपने कब्जे में ले लिया था. उन्होंने चीन के लगभग 1,50,000 सैनिकों को मार डाला, साथ ही 50 हजार के लगभग आम नागरिकों में से पुरुषों को भी मौत के घाट उतार दिया. इस प्रकार नरसंहार के पश्चात् शुरुआत होती है - Rape of Nanking की. लगभग हर उम्र की 20 हजार से अधिक महिलाओं व लड़कियों के साथ जापानी सैनिकों द्वारा दुष्कर्म किया गया. वहीं बाद में उनमें से कइयों को मार डाला गया.
2003 - सद्दाम हुसैन का पकड़ा जाना
सद्दाम हुसैन इराक के 5वें राष्ट्रपति थे, जो इराक के तिकरित में अंक जमीनी खोह में छिपे हुए थे. जिन्हें अमेरिकी सेना द्वारा Operation Red Down के जरिए पकड़ लिया गया था. पकड़े जाने के ठीक 3 साल बाद इराक में ही मौत की सजा सुना दी गई थी.
2001 - भारतीय संसद में आतंकवादी हमला
भारतीय संसद की सुरक्षा में हुई भारी चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा था - संसद में हुए आतंकवादी हमले के रूप में. जिसमें हथियारबंद आतंकवादियों ने कई बेगुनाहों की जान ले ली थी. कुल 15 लोगों की जान चली गई थी.
1972 - चंद्रमा की धरती पर आखिरी मानव कदम
Appllo 17, NASA द्वारा भेजा गया अंतिम चंद्र मिशन था - जिसमें मानव को चांद की धरती पर उतारा गया था.
1995 - Brixton में भीषण दंगा
एक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस हिरासत में हुई मौत के कारण उग्र भीड़ सड़कों पर उतर आयी थी. जिनमें श्वेत-अश्वेत दोनों सम्मिलित थे. जिनके द्वारा कई इमारतों और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था.









