On This Day: 'Operation Vijay' के जरिए भारतीय सेना ने गोवा को किया पुर्तगालियों से आजाद
इतिहास की किताब में अंकित 18 दिसंबर से जुड़ी कई घटनाएं हैं, जो आपकी आंखों को नम करने में पूर्णत: सक्षम है. देशभक्ति का परिचय देते हुए क्रांतिकारियों ने खुशी से फांसी के फंदे को स्वीकार कर लिया, वहीं भारतीय सेना के पराक्रम के कारण भारत का एक अभिन्न अंग बकायदा भारत का हिस्सा बन पाया.

On This Day: 18 दिसंबर 1961, जब भारत ने 'ऑपरेशन विजय' शुरू कर धैर्य नहीं, बल्कि निर्णायक शक्ति का परिचय दिया. भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने एक साथ मिलकर ऐसा प्रहार किया कि महज 36 घंटे में गोवा से पुर्तगालियों का 450 साल पुराना शासन उखाड़ फेंका.
2012: दक्षिण कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति का चुनाव
Park Geun-hye दक्षिण कोरिया की ग्यारहवीं राष्ट्रपति और उन्हें नॉर्थ-ईस्ट एशिया में पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष होने का गौरव भी प्राप्त है. उन्होंने फरवरी 2013 में पदभार संभाला था.
1972: Apollo-17 की धरती पर वापसी
संयुक्त राज्य अमेरिका के अपोलो प्रोग्राम का आखिरी मिशन 12 दिन अंतरिक्ष में रहा और यह संयुक्त राज्य अमेरिका से रात में लॉन्च की गई पहली इंसानी अंतरिक्ष उड़ान थी. तीन सदस्यों के दल ने किसी भी दूसरी मून लैंडिंग की तुलना में चंद्रमा की परिक्रमा करने और चंद्रमा की सतह पर ज़्यादा समय बिताया. यह आखिरी बार भी था जब इंसानों ने पृथ्वी के एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह पर कदम रखा था.
1927: राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह जैसे माहान क्रांतिकारियों को आज के ही दिन फांसी दे दी गई थी.
1934: भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का आज के ही दिन महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुआ था.
1941: जर्मनी का तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने पूरी तरह जर्मन सेना की कमान संभाली थी.









