स्थापना दिवस के दूसरे दिन भव्य जतरा मेला का आगाज, CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, मांदर बजाकर जश्न में हुए शामिल
झारखंड स्थापना दिवस के दूसरे दिन जतरा यात्रा का भव्य आगाज हुआ. सीएम हेमंत सोरेन ने जतरा मेले का उद्घाटन किया. रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 ग्राउंड से जतरा यात्रा के साथ आकर्षक झांकियां भी निकाली गई.

RANCHI : झारखंड स्थापना दिवस के दूसरे दिन जतरा यात्रा का भव्य आगाज हुआ. सीएम हेमंत सोरेन ने जतरा मेले का उद्घाटन किया. रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 ग्राउंड से जतरा यात्रा के साथ आकर्षक झांकियां भी निकाली गई. जैप-1 ग्राउंड से शुरू हुई जतरा यात्रा मेन रोड होते हुए अलबर्ट एक्का पहुंची. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने जतरा यात्रा में शामिल लोगों का जोरदार तरीके से स्वागत किया. और मांदर बजाकर लोगों के साथ जश्न में शामिल हुए. इसके बाद जतरा यात्रा शहीद चौक होते हुए कचहरी और फिर पुराना जेल स्थित बिरसा मुंडा स्मृति पार्क तक गई.
झारखंड की 32 जनजातियों की कला, नृत्य, वाद्ययंत्र और पारंपरिक परिधानों की भव्य प्रदर्शनी ने राजधानी की सड़कों को एक उत्सव स्थल में बदल दिया. इस भव्य जतरा मेला में लगभग 4000 कलाकार शामिल हुए हैं, जिनमें पुरुलिया छऊ, मुंडा सोहराय नृत्य, संथाली डांस, हो जनजाति का करमा, असुर ढुमकुश, उरांव का झूमर और अन्य अनेक पारंपरिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया.
जतरा मेला का एक विशेष आकर्षण रहा 'हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा', जिसने पूरे आयोजन को और भव्य व अद्वितीय बना दिया. पुष्प वर्षा के दौरान भीड़ ने कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करते हुए जमकर तालियां बजाईं. मुख्यमंत्री ने इस पल को भी अपने मोबाइल में कैद किया और कलाकारों की ऐतिहासिक भागीदारी की सराहना की.









