शारदीय नवरात्र के आठवें दिन आज मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु
अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा करने से जीवन की सभी संकट और विपत्तियां दूर हो जाती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. वहीं, बुधवार को नवमी पर मां सिद्धिधात्री की आराधना की जाएगी.

प्रिंस यादव / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: शारदीय नवरात्र का आज मंगलवार (30 सितंबर 2025) को आठवां दिन है इस मौके पर गोड्डा जिले में आज विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से उमड़ रही है. श्रद्धालु माता के चरणों में आकर उनका दर्शन कर रहे है और उनके समक्ष अपनी मनोकामनाएं की मांग कर रहे हैं.
इधर, बलबड्डा, पथरगामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी समेत आसपास के मंदिरों में भक्तों ने आज देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना की. सभी मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने के लिए मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान भक्तों ने मंदिर में ‘जय माता दी’ के जयकारे लगाए. जिससे आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय में तब्दील हो गया.
भक्तों का मानना है कि अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा करने से जीवन की सभी संकट और विपत्तियां दूर हो जाती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. वहीं, बुधवार को नवमी पर मां सिद्धिधात्री की आराधना की जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इनकी पूजा से दुख, दरिद्रता और भय का नाश होता है.
नवरात्र के अंतिम चरण में जिलेभर में धार्मिक उत्साह और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिल रहा है दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है बलबड्डा थाना पुलिस महिला पुलिस कि भी तैनाती किया गया है.









