निरसा में पंचायत समिति सदस्य की शिकायत पर नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन के औचक निरीक्षण पर पहुंची BDO
शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मधु सिंह ने बीडीओ को आवेदन दिया था कि शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में निर्माण हो रहे हैं दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन सही जगह पर निर्माण नहीं किया जा रहा है.

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Naxatra Desk:निरसा के एगारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में निर्माण हो रहे दो आंगनबाड़ी भवन का मंगलवार को एगारकुण्ड बीडीओ मधु कुमारी अचानक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान पंचायत की मुखिया चंचल देवी और आसपास के ग्रामीण उनके साथ मौजूद रहे. मौके पर उन्होंने दो पंचायत भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि सही जगह और दो मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट धनबाद उपायुक्त को भेजी जाएगी.
दरअसल शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मधु सिंह ने बीडीओ को आवेदन दिया था कि शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में निर्माण हो रहे हैं दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन सही जगह पर निर्माण नहीं किया जा रहा है और उसकी जमीन गलत है. ग्रामीणों को भी इसमें दिक्कत है इस जानकारी के बाद मामले की गंभीरता से लेते हुए बीडीओ मधु कुमारी निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंची. जहां उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने पुराने आंगनबाड़ी केंद्र भवन का भी जायजा लिया.
मौके पर मीडिया से बात करते हुए बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि पुराने आंगनबाड़ी केंद्र भवन काफी जर्जर हो चुके हैं किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं मुखिया के आवेदन के बाद यहां दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाया जा रहा है लेकिन पंचायत समिति सदस्य ने इसकी आपत्ति जताई थी लेकिन ग्रामीणों से बात करने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि दोनों भवन सही जगह पर और नियम के हिसाब से बनाया जा रहा है. ग्रामीणों को निर्माण हो रहे आंगनबाड़ी भवन से कोई आपत्ति नहीं है. ग्रामीणों ने अपना समर्थन भी दिया है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दो आंगनबाड़ी भवन है जो काफी पुराने और जर्जर स्थिति में है. छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है पंचायत के मुखिया के प्रयास से दो भवन पास हुआ लेकिन पंचायत समिति सदस्य को किसी न किसी बात से आपत्ति है लेकिन ग्रामीण निर्माण हो रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र भवन के समर्थन में है ग्रामीण कहां की जब पंचायत समिति सदस्य ने इसका खिलाफ में आवेदन दिया तो वह मौके पर क्यों नही आई. जबकि इससे पहले जमीन नहीं मिलने के कारण दो बार आंगनबाड़ी भवन वापस चला गया था.
पंचायत की मुखिया चंचल देवी ने बताया कि जब पंचायत समिति सदस्य ने इसके खिलाफ आवेदन दिया तो फिर निरीक्षण के दौरान उन्हें बुलाया गया तो वह मौके पर क्यों नहीं आए. उन्हें आकर अपनी बातों को बीडीओ और ग्रामीणों के सामने रखनी चाहिए थी. आंगनबाड़ी केंद्र भवन दो मोहल्ले में और नियम के अनुसार बनाई जा रही है.









