निशा भगत को JLKM अध्यक्ष जयराम महतो ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
निशा भगत अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती थी. उनके खिलाफ पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अगले 6 साल के लिए उन्हें निष्कासित किया है. उनपर पार्टी में रहते हुए अनुशासन तोड़ने का आरोप है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गुमला से JLKM प्रत्याशी रही निशा भगत को JLKM ने पार्टी से तत्काल प्रभाव के लिए निष्कासित कर दिया है. उनपर पार्टी में रहते हुए अनुशासन तोड़ने का आरोप है. बता दें, निशा भगत अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती थी. उनके खिलाफ पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अगले 6 साल के लिए उन्हें निष्कासित किया है.
पार्टी ने जारी किया निष्कासन का नोटिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, JLKM अध्यक्ष जयराम महतो द्वारा निशा भगत पर कुड़मी (कुठमी) समुदाय को लेकर दिए गए झूठे, भ्रामक और अनुचित बयानों की वजह से कार्रवाई की गई है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें कहा है कि निशा भगत के वक्तव्य पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और अनुशासन के प्रतिकूल हैं तथा इससे पार्टी की छवि को गंभीर क्षति पहु़ंची है.
बयान के मुताबिक, उनका यह आचरण समाज में विभाजनकारी वातावरण उत्पन्न करता है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता. अनुशासन समिति की संस्तुति पर, पार्टी ने उन्हें न केवल सभी पदों और जिम्मेदारियों से मुक्त किया है, बल्कि अगले 6 वर्षों तक के लिए पार्टी की किसी भी गतिविधि, पद या दायित्व में भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया है.
गुमला विधानसभा सीट से पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार
बता दें, JLKM ने झारखंड विधानसभा 2024 में निशा भगत को गुमला विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. वह चुनाव के दौरान पार्टी में एक सक्रिय चेहरा भी मानी जा रही थी हालांकि, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों में समाज में विभाजनकारी वातावरण उत्पन्न करता हुआ नजर आया. उनके इन बयानों का समुदायों में विरोध भी देखने को मिला.








