घाटशिला से नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को विधानसभा स्पीकर ने दिलाई शपथ
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को आज विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विधायक पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद सोमेश ने कहा कि वे अपने पिता के आधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए संकल्पित है.

Ranchi: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से विजयी हुए नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने आज विधायक पद की शपथ ली. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने उन्हें विधिवत रुप से विधायक पद की शपथ और विधानसभा की सदस्यता दिलाई. सोमेश चंद्र सोरेन झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री और JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के दिग्गज नेता दिवंगत रामदास सोरेन के बड़े बेटे है. 
पिता के अधूरे सपने पूरा करना चाहते है- सोमेश
विधायक पद की शपथ लेने के बाद सोमेश ने कहा कि वे अपने पिता रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे. सोमेश ने कहा कि घाटशिला क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास और आशीर्वाद के साथ उन्हें चुना है. वे उसपर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि घाटशिला की जन समस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा.
बीजेपी उम्मीदवार को 38524 वोटों से हराया
आपको बता दें, 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन का निधन हो गया था जिसके बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली पड़ गई थी उनके निधन के पश्चात इस सीट पर उपचुनाव होना अनिवार्य हो गया था. घाटशिला विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर 2025 को उपचुनाव हुआ था जबकि 14 नवंबर 2025 को वोटों की मतगणना हुई. जिसमें सोमेश चंद्र सोरेन ने 38524 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को हराया. इसके साथ ही यह सीट फिर से सोरेन परिवार के खाते में वापस लौट आई.
दूसरी बार चुनाव हारे बाबूलाल सोरेन
इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन दूसरी बार चुनाव हारे हैं. इससे पहले साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार बाबूलाल सोरेन को टिकट देकर रामदास सोरेन के खिलाफ चुनावी दंगल में उतारा था लेकिन रामदास सोरेन ने 22 हजार से अधिक वोटों से उन्हें मात दी थी. बता दें, बाबूलाल सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन के बेटे है.









