नेपाली PM केपी शर्म ओली ने पद से दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने संसद फूंका
मंगलवार को नेपाल के कई शहरों में युवाओं का उग्र रुप देखने को मिला. उन्होंने नेपाल के संसद तक को फूंक दिया. इससे पहले उग्र प्रदर्शनकारियों ने पीएम केपी शर्मा ओपी के निजी आवास और कई नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के निजी आवास पर खूब तोड़फोड़ मचाई.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, देश में जेन जेड प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन लगातार बिगड़ रहे हालातों को देखकर प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने के बाद उसने प्रधानमंत्री आवास भी छोड़ दिया है. बता दें, प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओपी से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. हालांकि कयास तो ये भी लगाए जा रहे है कि केपी शर्मा ओपी अपने देश भी छोड़ सकते हैं.
आपको बता दें, मंगलवार (9 सितंबर 2025) को नेपाल के कई शहरों में युवाओं का उग्र रुप देखने को मिला. उन्होंने नेपाल के संसद तक को फूंक दिया. इससे पहले उग्र प्रदर्शनकारियों ने पीएम केपी शर्मा ओपी के निजी आवास और कई नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के निजी आवास पर खूब तोड़फोड़ मचाई. कई जगहों पर तो उन्होंने सुरक्षबलों तक को दौड़ाया. और सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों को न मानते हुए प्रदर्शनकारियों ने “छात्रों को मत मारो” जैसे नारे लगाए.
विरोध के चलते झुकी नेपाल सरकार
देश में लगातार बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था. नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने पीएम के साथ हाईलेवल एमरजेंसी मीटिंग खत्म होने के बाद इसे बैन हटने की घोषणा की थी, उन्होंने बताया कि सरकार ने जनता की भावनाओं और देश में बने हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया. दूसरी ओर पीएम ओली ने इस दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर दुख जताया था.









