प्रतिमा विसर्जन को लेकर नगर निगम अलर्ट, नगर आयुक्त ने शहर के जलाशयों का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने निगम की टीम के साथ मूर्ति विसर्जन को लेकर शहर के विभिन्न तालाब घाटों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में लोग आज नवरात्र का सातवें दिन मां कालरात्रि का अराधना में जुटे हैं. वहीं जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम प्रतिमा विसर्जन को लेकर तैयारियों में जुट गई है.
नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने निगम की टीम के साथ मूर्ति विसर्जन को लेकर शहर के विभिन्न तालाब घाटों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने चडरी तालाब, जेल तालाब, बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर), जोड़ा तालाब और पीएचईडी तालाब पहुंचकर विजयादशमी पर मूर्ति विसर्जन को लेकर व्यवस्थाओं को जाना.
इस दौरान उन्होंने विभिन्न तालाबों के सौंदर्यीकरण, विशेष साफ़-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.साथ ही व्यापक सफाई अभियान और वेंडिंग जोन विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही अपशिष्ट पदार्थ जलाशय में डालने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई कर फाइन लगाने का भी निर्देश दिया.









