मुझे पूरी उम्मीद है कि समर्थन मिलेगा...' मुख्यमंत्री आवास में बी सुदर्शन रेड्डी ने जताया भरोसा
Ranchi Desk: उप राष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आज रांची दौरे पर पहुंचे. जहां रांची एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सांसद सुखदेव भगत, झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:उप राष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आज रांची दौरे पर पहुंचे. जहां रांची एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सांसद सुखदेव भगत, झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे, प्रदेश मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी समेत नेता-कार्यकर्ता और इंडिया गठबंधन के लीडर पहुंचे. यहां से वे सीधे सर्किट हाउस गए और इसके बाद कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे.
इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रेस वार्ता की. इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस के सांसद रघुराम रेड्डी, झामुमो सांसद महुआ माजी, झामुमो सांसद जोबा मांझी, झामुमो सांसद सरफराज अहमद, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत, कांग्रेस सांसद काली चरण मुंडा मौजूद रहे.
हमारा मत होगा कि हम लोग कैसे इनको विजय बनाएं- सीएम हेमंत सोरेन
वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में उपराष्ट्रपति के चुनाव होने हैं. इसलिए सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयारी में जुटा हुआ है. UPA की तरफ से बी सुदर्शन रेड्डी कैंडिडेट है. हर दल के साथ बी सुदर्शन रेड्डी जी का संपर्क अभियान चल रहा है. हमारा मत होगा कि हम लोग कैसे इनको विजय बनाएं. इसके लिए हम आगे की रणनीति सुरक्षित करेंगे. आज (30 अगस्त 2025) हम लोगों ने बैठक की है 9 सितंबर 2025 को मतदान होना है.
संबोधन से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने दिशोम गुरु को किया याद
प्रेस वार्ता को संबोधित करने से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया और दिशोम गुरू शिबू सोरेन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं गुरुजी शिबू सोरेन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आगे अपने संबोधन में बी सुदर्शन रेड्डी ने संविधान की पुस्तक हाथों में लेकर संविधान के प्रति अपनी आस्था दिखाई और कहा कि संविधान सबसे ऊपर है हम सबके अधिकार संविधान से ही है. संविधान हमें हर तरह की आजादी देता है.
उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत जी के साथ जो हुआ था वह आप सभी जानते हैं सारे एलिगेशन गलत थे आज देश में जो हालात है उसका जिम्मेदार कौन है ? सोरेन जी आज हम सब के बीच सिर्फ संविधान की वजह से है इंसान के लिए उसकी आजादी और प्रतिष्ठा दोनों महत्वपूर्ण है. देश में आज क्या परम्परा शुरू हुआ है. वोटिंग के अधिकार पर बोल रहे है. ये SIR क्या है. ये लोगों के वोटिंग अधिकार छिनने जैसी स्थिति है. इलेक्शन कमीशन एक हाई पावर कॉन्स्टिट्यूशन बॉडी है. उसे अपना अधिकार और कर्तव्य को समझना चाहिए. मुझे जब अपोजीशन पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने का ऑफर किया गया तो मैंने उसे स्वीकार किया.
मुझे उम्मीद है मुझे समर्थन मिलेगा- बी सुदर्शन रेड्डी
बी सुदर्शन रेड्डी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं नंबर्स की बात नहीं करूंगा लेकिन पार्लियामेंट मेंबर्स अगर अपनी अंतरात्मा की सुनेंगे तो हम लोकतंत्र को जीतेंगे. मैं सभी सदस्य राज्यसभा और लोकसभा के उनसे वोट मांगूंगा. मैं पार्लियामेंट के सभी मेंबर से वोट अपील करूंगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि समर्थन मिलेगा









