सांसद सीपी चौधरी ने हेमंत सरकार पर लगाए आरोप, कहा- केंद्र सरकार की योजना नहीं हो पा रहा लागू
सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रविवार शाम गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजना गिरिडीह में लागू नहीं हो पा रहा है.

Naxatra news
Giridih : सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रविवार शाम गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजना गिरिडीह में लागू नहीं हो पा रहा है.
सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार शाम गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह पहुंचे. सांसद ने आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, आजसू महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रियंका शर्मा, कम्प्यू यादव के साथ जेएमएम कार्यकर्त्ता विशाल मंडल भी बैठक में शामिल हुए.
गिरिडीह सांसद ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला-खनिजों की लूट वाली सरकार है हेमंत सरकार. सांसद चौधरी ने स्पष्ट कहा कि हेमंत सरकार के कारण केंद्र सरकार की योजनाओं को उतारना संभव नही हो रहा है,नल-जल योजना से लेकर केंद्र सरकार की हर योजना में परेशानी हो रही है. थानों में लूट मचा है, अंचलों में लूट मचा हुआ है. बगैर पैसे दिए हुए कोई काम नहीं हो रहा है. हेमंत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर गंभीर नहीं है
घाटशिला उपचुनाव को लेकर सांसद ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत तय है. और आजसू जीत दर्ज कराने को लेकर कमर कसी हुई है. वहीं उन्होंने सांसद खेल महोत्सव को लेकर कहा कि पीएम मोदी का मकसद है, खेल के जरिए युवाओं का विकास करना ताकि युवा तेजी से आगे बढें.









