अपराधी के खिलाफ मोतिहारी की जनता की जीत- नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर मोतिहारी के नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस वाता किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि अपराधी के खिलाफ मोतिहारी की जनता की जीत है.

Bihar (Motihari): एनडीए की प्रचंड जीत के बाद गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें अपने संबोधन में मोतिहारी के नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं है. यह जीत अपराधी के खिलाफ मोतिहारी की जनता की जीत है. यहां की जनता ने बता दिया कि सत्य-अहिंसा की इस धरती पर अपराधी स्वीकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव की खासियत यह रही कि जनता ने जाति और धर्म से ऊपर उठ कर शांति, सुरक्षा और विकास को चुना है. मोतिहारी के सात पंचायतों अमर छतौनी, रामसिंह छतौनी, बरियारपुर, चंद्रहिया, रुलही, पतौरा एवं गोढ़वा में जं विपक्षी द्वारा बड़े पैमाने पर धन-बल और बाहुबल का प्रयोग किया गया, वहां एनडीए प्रत्याशी को आठ हजार से अधिक मतों से और मोतिहारी नगर के दक्षिणी मंडल में 6 हजार मतों से जीत मिली.
प्रमोद कुमार ने कहा कि अगर राजद के माई समीकरण की बात करें तो मुस्लिम और यादव बाहुल्य क्षेत्रों में भी राजद उम्मीदवार को स्वीकार नहीं किया गया. वहां भी लगभग तीन हजार मतों की ही बढ़त राजद उम्मीदवार को मिली. मौके पर उन्होंने अपनी इस जीत के लिए मोतिहारी की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस दौरान सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, जिलाध्यक्ष पवन राज, मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन चौधरी, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, एनडीए के संयोजक प्रकाश अस्थाना, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, जिला प्रभारी वरूण सिंह, महामंत्री योगेन्द्र प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, प्रवक्ता साजिद रजा एवं मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद उपस्थित थे.
रिपोर्ट- प्रतिक कुमार सिंह









