गिरिडीह में धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद पैंगबर साहब का जन्मदिवस, जिले में निकला भव्य जुलुस
सिविल एसडीएम श्रीकांत के नेतृत्व में एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस जवानों के साथ सुरक्षा में तैनात दिखे. ड्रोन कैमरे से नजर रखा जा रहा था.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:मोहम्मद पैंगबर साहब के जन्मदिवस पर गिरिडीह में शुक्रवार का दिन गिरिडीह के लिए बेहद ख़ास रहा. ज़ब हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इस्लामिक झंडे लिए सड़कों पर निकले. इस दौरान सिविल एसडीएम श्रीकांत के नेतृत्व में एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस जवानों के साथ सुरक्षा में तैनात दिखे. ड्रोन कैमरे से नजर रखा जा रहा था.
हजारों की संख्या में युवा, बच्चे इस्लामिक झंडे लिए जुलूस की शक्ल में निकले. और सरकार की आमद के उद्घोष करते हुए निकले. कमोबेस, ज़ब शहर में जुलुस निकला, तो कई रोड जाम भी हो गए. घोड़ों पर युवाओं की टोली उद्घोष करते हुए चल रहे थे. मोहम्मद पैंगबर साहब के जन्मदिवस ईद मिलाद उल नब्बी के मौक़े पर गिरिडीह में निकले जुलुस को लेकर लोगों द्वारा पुष्पवर्षा भी किया जा रहा था.
इस दौरान लोगों का हुजूम शहर के भंडारीडीह पहुंचा. जहां तंजिम ए मिल्लत द्वारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों वहां जुटे. वही कई उल्लेमा ने मोहम्मद पैंगबर साहब के जन्मदिन को दुनिया के लिए नायब दिन बताया. और कहा की मानवता के लिए उनका आमद बेहद ख़ास है. इधर नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा की सरकार के आमद का दिन है ईद मिलाद उल नब्बी, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह दिख रहा है.









