राजधानी में प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन अलर्ट, NDRF की टीम तैनात
प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और NDRF की टीम बड़ा तालाब पहुंची और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया.

Naxatra News
Ranchi Desk :राजधानी रांची में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हो गया है. अब मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में जिला प्रशासन जुट गई है और शहर के हृदय स्थली बड़ा तालाब में बड़ी संख्या में प्रतिमा विसर्जन होता है. इसको लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और NDRF की टीम बड़ा तालाब पहुंची और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया. बता दें कि विसर्जन के दौरान किसी भी तरह के हादसे से निपटने के लिए बड़ा तालाब में NDRF की टीम को तैनात किया गया है.
बता दें कि 9 दिन तक मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा की जाती है. इसके बाद दशमी को मां को विदाई दी जाती है. इस बार दशमी तिथि गुरुवार को होने के कारण राजधानी रांची में मां की प्रतिमा शुक्रवार को विसर्जित की जा रही है.









