गिरिडीह के 6 थाना इलाके के पूजा समिति के सदस्यों के साथ मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की बैठक
नगर विकास मंत्री सोनू ने नगर निगम को मानसरोवर तालाब समेत अनुसार सारे तालाब की सफाई शुरू कराने का निर्देश दिया और कहा कि तालाब कि सफाई जितना जल्दी शुरू हो जाए, उतना ही राहत होगा.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:शारदीय नवरात्र का समय अब करीब आ चुका है. और 22 सितंबर से कलश स्थापना के साथ इसकी शुरुआत होना है. लिहाजा, रविवार को सूबे के नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने सदर अनुमंडल के गिरिडीह नगर, मुफ्फसिल, पचम्बा, बेंगाबाद, ताराटांड, अहिल्यापुर और गांडेय थाना इलाके के पूजा समितियों और अलग-अलग पदाधिकारियों के साथ बैठक किया.
इस दौरान शहर के मानसरोवर तालाब को लेकर ख़ास चर्चा किया गया. तो नगर विकास मंत्री सोनू ने नगर निगम को मानसरोवर तालाब समेत अनुसार सारे तालाब की सफाई शुरू कराने का निर्देश दिया और कहा कि तालाब कि सफाई जितना जल्दी शुरू हो जाए, उतना ही राहत होगा.
वहीं अलग-अलग इलाके के लोगों कहीं जर्जर रोड का मुद्दा उठाया, इस दौरान जर्जर बिजली तार के साथ कई स्थानों पर नंगी तारो को भी मुद्दा उठा. और कहा गया कि ज़ब पूजा पंडालों में भीड़ रहता है तो बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में जर्जर तारो और नंगी तारो को लेकर दुरुस्त करने कि जरूरत है.
इधर बैठक मे राजयसभा सांसद सरफराज़ अहमद, सदर एसडीएम श्रीकांत यसवंत, एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, कोसर अली के साथ पूजा समिति के सदस्य भी शामिल हुए थे.









