पूजा समिति और शांति समिति के सदस्यों के साथ गिरिडीह मुफ्फसिल थाना में बैठक
रविवार को गिरिडीह के कई थानों में शांति समिति और पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में अंचलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ जितवाहन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो शामिल हुए.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:शारदीय नवरात्र को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दिया है. सोमवार से शुरू कलश स्थापना के साथ ही भक्त मां की भक्ति में डूब जायेंगे. इस कड़ी इधर, रविवार को गिरिडीह के कई थानों में शांति समिति और पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में अंचलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ जितवाहन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो शामिल हुए.
बैठक में कहा गया कि बारिश के बीच दुर्गा पूजा का आयोजन होना है. ऐसे में हर पूजा समिति बिजली की व्यवस्था करें, लेकिन ट्रेंड मिस्त्री से, जिसे पंडाल में शॉर्ट सर्किट का खतरा ना रहे. और हो सके तो हर पंडाल में पानी के साथ बालू भी मौजूद रखे. जिसे आपात हालात में शॉर्ट सर्किट होने पर आग पर काबू पाया जा सकें.
मौके पर बैठक में एसडीपीओ ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कराने का सुझाव दिया.और कहा कि विजयादशमी के दिन ही मां की प्रतिमा का विसर्जन कराने का प्रयास करें.









