गिरिडीह में जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने की बैठक
अब पिछडा वर्ग आयोग राज्यवार दौरा कर एक डाटाबेश तैयार करने में जुटा हुआ है. जानकी यादव ने दावा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव हर हाल में 27 फीसदी आरक्षण के बीच ही होगा, क्योंकि इससे जुड़ा बिल राज्यपाल के पास लंबित है. और जल्द ही इस पर पहल कर निकाय चुनाव करा लिया जाएगा.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और विधायक जानकी यादव शनिवार को गिरिडीह पहुंचे. जहां उन्होंने जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में डीसी रामनिवास यादव, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, कांग्रेस नेता नरेश वर्मा समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में पिछड़ा वर्ग को अधिकार दिलाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने कहा कि राज्यभर में पिछड़ा वर्ग आयोग से जुड़े मुद्दे खराब हालात में है. हालांकि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास है कि राज्य के पिछडों को उनका अधिकार मिले. मारवाड़ी समेत कई उपजातियों का अब भी प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण उन्हें उच्च शिक्षा को लेकर सबसे अधिक परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि अब पिछडा वर्ग आयोग राज्यवार दौरा कर एक डाटाबेश तैयार करने में जुटा हुआ है. जानकी यादव ने दावा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव हर हाल में 27 फीसदी आरक्षण के बीच ही होगा, क्योंकि इससे जुड़ा बिल राज्यपाल के पास लंबित है. और जल्द ही इस पर पहल कर निकाय चुनाव करा लिया जाएगा.
इधर पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष जानकी यादव के पास कांग्रेस नेता सतीश केडिया के नेतृत्व में मारवाड़ी समाज का शिष्टमंडल मिलकर समाज से जुड़े मुद्दे पर मांग पत्र सौपा. और कहा कि उनकी जाति मारवाड़ी नहीं, बल्कि, बनिया है, और बनिया पिछड़ा वर्ग से जुड़ा है, लेकिन प्रमाण पत्र बन नहीं पा रहा.









