भीषण अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान, 12 घंटे से जारी आग बुझाने का प्रयास
मुजफ्फरपुर के सीतापट्टी में देर रात लगी भीषण आग में करोड़ों की कपड़ों की सामग्री जलकर खाक हो गई. संकरी गलियों के कारण राहत कार्य में कठिनाई हुई. दर्जनों फायर ब्रिगेड और 50 से अधिक कर्मियों ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया.

NAXATRA NEWS
BIHAR: मुजफ्फरपुर के सीतापट्टी में देर रात लगी भीषण आग की घटना को लेकर बीते 12 घंटे से अधिक समय से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना में करोड़ों रुपयों की कपड़े की सामग्रियां जलकर खाक हो गयी. देर रात 11 बजे लगी इस आग पर काबू पाने के प्रयास में एक दर्जन से अधिक की संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ी और 50 से अधिक फायर मैन इसमें लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि बेहद संकरी गली होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई आ रही है.

आग लगने की घटना को लेकर उत्तर बिहार वाणिज्य उद्योग परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है साथ ही काफी नुकसान हो गया है. पतली गली होने के कारण घटना को कंट्रोल करने में मुश्किल आई है वही आम आदमी से अपील गई है कि घर में अपने और प्रतिष्ठान में फायर की सभी व्यवस्था रखें और इसके साथ ही जिला प्रशासन भी ऐसे व्यवसाय की जगह पर फायर कंट्रोल का सभी इंतजाम करें ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना होने की संभावना न हो.

वही इस अग्निकांड को लेकर फायर ब्रिगेड के अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि अब जाकर आग पर काबू पाया गया है. इसमें 12 घंटे से अधिक का समय लगा. आसपास के घर में छत पर जाकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया गया कि पूरी तरह आग पर काबू पाए जाने में अगले 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है.









