बगोदर में ट्रक चालक हत्याकांड का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 लोगों को दबोचा, 2 अन्य फरार
ट्रक चालक धीरज यादव की हत्या कर टीएमटी सरिया लोड ट्रक लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए बगोदर थाना पुलिस ने एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में बड़ा खुलासा किया.

Giridih: बगोदर थाना के संतरूपी जंगल में ट्रक चालक धीरज यादव की हत्या कर टीएमटी सरिया लोड ट्रक लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए बगोदर थाना पुलिस ने एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में बड़ा खुलासा किया. बता दें, यह घटना 18 नवंबर 2025 को अंजाम दिया गया था. जिसमें ट्रक चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए आज सोमवार (24 नवंबर 2025) को एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ट्रक चालक ड्राइवर धीरज बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला था. जिसकी हत्या बिहार के समस्तीपुर और गिरिडीह के एक युवक ने मिलकर की थी. कार्रवाई में पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से टीएमटी लोड ट्रक, रॉड और मृतक के कपड़े बरामद किए है.
पुलिस के मुताबिक, घटना को 5 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. इसमें बगोदर थाना इलाके के जर्मूने के हुसैन नगर निवासी जेनुल खान, दाउद खान, समस्तीपुर निवासी द्वारिका सिंह शामिल है. घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य लोग अब भी फरार है जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें, मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने पहले दाउद और जेनुल खान को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे ट्रक चालक धीरज यादव के पहले से जानते थे और वह उनके संपर्क में थे उन्हें इस बात की खबर थी कि धीरज यादव प्रत्येक सप्ताह 10 दिनों में बंगाल से TMC सरिया लेकर बनारस जाता था. और जानकारी पर दोनों ने धीरत की हत्या और टीएमसी लोड ट्रक लूटने की योजना बनाई. और इस घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने समस्तीपुर के अपने दोस्तों को चुना.
उन्होंने समस्तीपुर निवासी द्वारिका सिंह समेत दो और दोस्तों को बगोदर बुलाया. और जेनुल और दाउद ने अपनी योजना के तहत धीरज को ट्रक लेकर बगोदर आने को कहा. दोनों के कहने पर धीरज बगोदर आया. इसके बाद दोनों उसके ट्रक में बैठ कर संत्रुपी पहुंचे. जहां सभी ने एक होटल में शराब पिया और धीरज को भी पिलाया. इसके बाद पांचों मिलकर धीरज को गांजा पिलाने के नाम पर जंगल ले गए. जहां पांचों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. और रॉड से पीटकर धीरज की हत्या कर दी. जब उन्हें पुलिस के आने की भनक लगी तो मौके से ट्रक लेकर भागने लगे, और दुमका हंसडीहा के पास ट्रक को छोड़ कर वे फरार हो गए. इस पूरे वारदात का खुलासा संतरूपी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / अशोक यादव









