बिहार की नई युवा शक्ति, मैथिली ठाकुर महज 25 साल की उम्र में बनी विधायक
बिहार विधानसभा चुनाव में पहली ही लड़ाई में मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट से जीत हासिल कर ली है. 25 वर्षीय मैथिली ने आरजेडी प्रत्याशी विनोद मिश्रा को 11,700 से अधिक वोटों से हराकर अलीनगर में भगवा जीत दर्ज कर दी है.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में पहली ही लड़ाई में मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट से जीत हासिल कर ली है. 25 वर्षीय मैथिली ने आरजेडी प्रत्याशी विनोद मिश्रा को 11,700 से अधिक वोटों से हराकर अलीनगर में भगवा जीत दर्ज कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की अलीनगर सीट ने एक ऐतिहासिक पल देखा, जब पहली बार चुनाव लड़ रहीं मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने एनडीए समर्थित बीजेपी के टिकट पर बड़ी जीत हासिल की.
बता दें कि इस सीट से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच ही रहा. चुनावी माहौल में भीड़ की सबसे बड़ी आकर्षण बनीं मैथिली को युवा, महिलाओं और पहली बार वोट डालने वालों से जबरदस्त समर्थन मिला.
जानें कौन हैं मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर एक प्रतिभा है जिसने संगीत और राजनीति दोनों में छाप छोड़ी है. संगीत औऱ राजनीति की दुनिया का उभरता सितारा है.बिहार के मधुबनी में जन्मी मैथिली बचपन से ही संगीत में रमी रही हैं. उनके पिता रमेश ठाकुर, जो स्वयं एक संगीत शिक्षक हैं, ने उन्हें बचपन से ही शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और भजन की ट्रेनिंग दी.
जीत के बाद मैथिली ने जनता को दिया धन्यवाद
वहीं प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि आज मैं आपके अपार प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद के कारण आपकी प्रतिनिधि नहीं बल्कि बेटी बनकर खड़ी हूं. ये जीत सिर्फ मेरी नहीं है, ये जीत अलीनगर की है, अलीनगर के हर घर की है, हर उस हाथ की है जिसने मुझे अपना आशीर्वाद दिया. साथ ही कहा कि मैं बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं का, सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और बूथ-स्तर तक के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर इस अभियान को जनता तक पहुंचाया.
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का भी आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने हमारी पूरी टीम को शक्ति दी .ये मेरी जीत नहीं, आपके भरोसे की जीत है.









