कटरीना कैफ बन गई 'मां'; बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी खुशखबरी
फैंस को खुशखबरी देते हुए कपल ने बताया कि वे दोनों अब पैरेंट्स बन गए हैं उनके घर एक नन्हा राजकुमार का आगमन हुआ है. और इसके लिए वे काफी खुशी महसूस कर रहे हैं

Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. बता दें, कपल ने प्रेग्नेंसी काफी लेट अनाउंस की थी लेकिन अब बेबी आने की जानकारी टाइम पर दे दी है. अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए कपल ने बताया कि वे दोनों अब पैरेंट्स बन गए हैं उनके घर एक नन्हा राजकुमार का आगमन हुआ है. और इसके लिए वे काफी खुशी महसूस कर रहे हैं
विक्की कौशल ने फैंस को दी खुशखबरी
दरअसल, विक्की कौशल ने अपने फैंस को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा करते हुए लिखा है. ''हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने नन्हे-मुन्ने का स्वागत करते हैं. 7 नवंबर, 2025, कैटरीना और विक्की.'' विक्की ने कैप्शन में लिखा है सौभाग्यपूर्ण ओम्'
खूब और शुभकामनाएं दे रहे फैंस और दोस्त
वहीं इस खुशखबरी के मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस कपल को ढेर सारी बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे है. मनीष पॉल ने पोस्ट इंस्टा में विक्की और कटरीना को देते हुए लिखा है पूरे परिवार और खासकर तुम दोनों को बेबी के आने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. वहीं कई सेलेब्रिटी ने हार्ड इमोजी बनाते हुए उन्हें दी है.
बेबी की झलक जल्द फैंस को साझा करेगा कपल !
बता दें, कटरीना के प्रेग्नेंसी के बाद से फैंस उनके बेबी के दुनिया में आने के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब दुनिया में बेबी के आगमन होने पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं कटरीना और विक्की कौशल भी पैरेंट्स बनकर काफी खुश है. उम्मीद हैं कि कपल जल्द ही बेबी की झलक अपने फैंस को साझा करेगा. लेकिन ऐसा होगा यह नहीं लगता. क्योंकि इंडस्ट्री में ट्रेंड चल रहा है कि कोई भी सेलिब्रिटी अपने बेबे की झलक सोशल मीडिया में शेयर नहीं करता. और बाद में उसका फेस रिवील करता है जब वह थोड़ा बड़ा हो जाता है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंहब ने भी अपने बेबी दुआ पादुकोण का फेस रिवील किया. जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. फेस देखने के बाद सभी कह रहे कि दुआ बिल्कुल अपनी मां पर गई है. हालांकि अब कटरीना और विक्की अपने फैंस के बीच कब अपने बेटे का फेस रिवील करने वाले हैं यह तो वक्त ही बताएगा.









