झारखंड दौरे पर के. राजू , मोरहाबादी राजकीय अतिथिशाला में आज करेंगे वन-टू-वन बैठक
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आज रांची में वन-टू-वन बैठक करेंगे. के. राजू का यह दौरा झारखंड में संगठन को मजबूत करने और जनहित मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने का उद्देश्य है.

Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं आज मंगलवार (6 जनवरी 2026) को राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में वे वन-टू-वन बैठक और पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व लोकसभा/विधानसभा प्रत्याशी और जिला पर्यवेक्षकों से मुलाकात करेंगे.
बता दें, सोमवार (5 जनवरी 2026) को उन्होंने मनरेगा के नाम बदलने के खिलाफ आयोजित पैदल मार्च में हिस्सा लिया था. आगामी 7 जनवरी यानी कल (बुधवार) को दोपहर करीब 2:30 बजे वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. जिसमें 'G-RAM-G' बिल के प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
बैठक में जिलावार जिम्मेदारियों के निर्धारण व समन्वय को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. साथ ही पूरे राज्य में एकजुट होकर एक समान संदेश के साथ कार्य करने की रणनीति बनेगी, इसके अलावा संगठन को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी.
रिपोर्ट- यशवंत कुमार









