Loading...
ED कार्यालय नहीं पहुंचे JSCA प्रेसिडेंट अजय नाथ शाहदेव
JSCA अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव आज ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. उन्होंने JSCA कर्मचारी के हाथों ईडी कार्यालय दस्तावेज भिजवाया. बता दें, ईडी ने उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए आज हिनू स्थित ईडी कार्यालय बुलाया था.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 11 Nov 2025, 08:57 am (IST)
1 MIN READ

Ranchi: जेएससीए (Jharkhand State Cricket Association) अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव आज ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. उन्होंने JSCA कर्मचारी के हाथों ईडी कार्यालय दस्तावेज भिजवाया. बता दें, 5 नवंबर 2025 (बुधवार) को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने हिनू स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने का फरमान सुनाया था.
जानकारी के अनुसार, लंबे समय से जेएससीए में सिक्योरिटी और कैटरिंग कम्पनी का टेंडर नहीं हुआ है. मामले में सूत्रों के मुताबिक, वित्तीय अनियमितता और टेंडरों को लेकर ईडी कार्रवाई कर रही है और इसी मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने जेएससीए अध्यक्ष को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. यह मामला जमशेदपुर कोर्ट में दर्ज था जिसे ईडी ने टेकअप किया है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









