STF और लखीसराय पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
लखीसराय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को दबोचा है. फिलहाल गिरफ्तार सभी अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

Lakhisarai: जिले में STF और लखीसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल टीम ने 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
यह पूरा मामला जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके का है जहां STF और लखीसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को दबोचा.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 देसी पिस्टल, 22 जिंदा कारतूस जब्त की है. गिरफ्तार अपराधी मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के नवटोलिया (लखीसराय) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चमन टोल (खगड़िया) के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसकी सरकारी जमीन पर कब्जा करने और वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से दियारा क्षेत्र में हथियार से लैस होकर इकट्ठे हुए है.
वहीं इस सूचना के आधार पर STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी शुरू की और 4 अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है.









