बिहार चुनाव से जेएमएम ने पीछे किया हाथ! चुनाव लड़ने से किया इंकार
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रेस वार्ता में कहा कि अब जेएमएम ने निर्णय लिया है कि बिहार चुनाव में वो किसी दल के लिए प्रचार तक नहीं करेगा.

Giridih News: बिहार चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद चुनाव में सक्रिय भागीदारी से जेएमएम ने किनारा कर लिया है. सोमवार को सूबे के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह में इसका ऐलान किया. प्रेसवार्ता कर मंत्री ने राजद और कांग्रेस को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा कि दोनों दलों ने जेएमएम के साथ राजनीतिक धूर्तता किया है. इसमें कोई संदेह नहीं, क्योंकि कई दौर के वार्ता के बाद भी कांग्रेस ने जेएमएम के भावना को नहीं समझा, तो दूसरी तरफ राजद के तेजस्वी यादव ने कोई प्रयास नहीं किया. और जेएमएम अब इसे बिहार की राजनीतिक में धूर्तता मानता है.
मंत्री ने कहा कि बिहार के चुनाव से जेएमएम पूरी तरह से पीछे हट चुकी है. चुनाव नहीं लड़ेगा, क्योंकि नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. और अब जेएमएम ने निर्णय लिया है कि बिहार चुनाव में वो किसी दल के लिए प्रचार तक नहीं करेगा. इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनाकर अगर बिहार चुनाव में जेएमएम को सम्मान दिया जाता, तो इसका परिणाम कुछ और होता. लेकिन कांग्रेस और राजद दोनों ने मिलकर जेएमएम के साथ गद्दारी की. जिसे सहन करना संभव नहीं, मंत्री से पूछे जाने की क्या झारखण्ड में गठबंधन बना रहेगा, इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि इसकी समीक्षा कर उचित निर्णय लिया जाएगा. अभी फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं. प्रेसवार्ता में जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, राकेश सिंह समेत कई नेता शामिल हुए.
रिपोर्ट -मनोज कुमार पिंटू









